निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का 23वे दिन भी विरोध जारी

निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का 23वे दिन भी विरोध जारी
जौनपुर । पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के निजीकरण के विरोध में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश के बैनर तले सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने लगातार 23 वे दिन विरोध प्रदर्शन किये।
भारत सरकार द्वारा पूरे देशके सभी डिस्काम के निजीकरण करने हेतु ‘‘स्टैडर्ड बिडिंग डाक्यूमेंट्स‘‘ का मसौदा तैयार कर घोषित कर दिया गया है। जिसके विरोध में जनपद के सभी कर्मचारी एवं अधिकारियों ने मोमबत्ती जलाकर शाम 06ः00 बजे से 07ः00 बजे तक ‘‘स्टैडर्ड बिडिंग डाक्यूमेंट्स‘‘ दिवस के रूप में मनाया। वक्ताओं ने कहा कि सरकार पूरी तरह से निरंकुश हो गयी है जो लगातार कर्मचारी, किसान, जनविरोधी कानून लागू करने पर आमादा है। कर्मचारियों ने बताया कि सरकार यदि अपना फैसला नहीं बदलती है तो हम सब जेल भरों आंदोलन करने का बाध्य होंगे।
आज सभा की अध्यक्षता मनीष श्रीवास्तव और संचालन श्री निखिलेश सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ई0 मनोज कुमार, ई0 शिया राम यादव, आजाद चन्द्र शेखर, गिरीश यादव ने अपने विचार व्यक्त किये तथा धरना प्रर्दशन में ई0 राम अधार, ई0 संजय गुप्ता, ई0 संतोष कुमार सिंह, ई0 निर्भिक भारती, ई0 अभिषेक केशरवानी, ई0 प्रदीप कुमार, ई0 बिपिन गुप्ता, प्रदीप राय, संजय श्रीवास्तव, अशोक मौर्या, प्रभात पाण्डेय, सौरभ श्रीवास्तव, संजय वाल्मिकी, विकास कुमार, मुक्तेश श्रीवास्तव, सागर श्रीवास्तव, अवधेश चैबे, कमला पान्डेय, इत्यादि लोग मौजूद रहें।

Post a Comment

0 Comments