देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामले हुए थोड़ा कम, लेकिन मौत के आंकड़ों में वृद्धि

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के मामले हुए थोड़ा कम, लेकिन मौत के आंकड़ों में वृद्धि
नई दिल्ली । भारत में कोरोना संक्रमण के मामले  लगातार दो दिनों तक रोजाना 90 हजार से अधिक  सामने आने के बाद बीते 24 घंटे में 75,809 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक मौत के आंकड़ों में इजाफा हुआ है। बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 1133 मरीजों की मौत हो गई।
केंद्र सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना के कुल मामले 42,80,423 हो गए हैं। इनमें से 8,83,697 एक्टिव केस हैं साथ ही 33,23,951 मरीजों को या तो अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है या फिर वह स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से होने वाली मौत पर गौर करें तो अब तक इस महामारी ने 72,775 मरीजों की जान ले ली है।

Post a Comment

0 Comments