देश में कोरोना के मामले 46 लाख 59 हजार से अधिक, 24 घंटे में रिकॉर्ड 97,570 नए केस

देश में कोरोना के मामले  46 लाख 59 हजार से अधिक, 24 घंटे में रिकॉर्ड  97,570 नए केस
नई दिल्ली । भारत में कोरोना वायरस की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। सितंबर माह की शुरुआत में कोरोना वायरस और भी कहर मचा रहा है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड  97 हजार से अधिक केस सामने आए, जिससे कोरोना वायरस के मामलों का कुल आंकड़ा 46 लाख 59 हजार से अधिक पहुंच गया  है। इसके अलावा, कोरोना से मौतों की संख्या भी 77,472 पहुंच चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सुबह  जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 97,570 नए पॉजिटिव केस दर्ज किए गए हैं, वहीं  1201 मरीजों की मौत हो गई है। फिलहाल, देश में कोरोना वायरस के कुल मामले 46,59,985 हैं, जिनमें से 9,58,316 एक्टिव केस हैं और 36,24,197 रिकवर होने वालों की संख्या है   ।www.asianewsservice.com

Post a Comment

0 Comments