जौनपुर में ज़मीनी विवाद में पुलिस पर पथराव,सीओ समेत 6 पुलिस कर्मी ज़ख़्मी

जौनपुर में ज़मीनी विवाद में पुलिस पर पथराव,सीओ समेत 6 पुलिस कर्मी ज़ख़्मी
जौनपुर। मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के हसनपुर चौधी गांव में पुरानी दुश्मनी को लेकर गुरुवार की रात करीब9:00 बजे मामले की निपटारा करने पहुंचे पीआरबी के पुलिस पर जमकर ईंट पत्थर चलाए गए। जिसमें पीआरबी की गाड़ी समेत पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना पर मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी एवं कोतवाली पुलिस भी पहुंची उनके ऊपर भी जमकर पथराव हुआ जिससे सीओ समेत कोतवाल और आधा दर्जन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जाता है कि हसनपुर चौधी गांव में बीते 3 दिन पूर्व बनवासी बस्ती और चौहान बस्ती के बीच छेड़खानी और भूमि संबंधी विवाद को लेकर तनातनी चल रही थी। क्लिक पुलिस ने मुकदमा दर्ज कराने के लिए दौड़ रही थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होना बताया जा रहा है। इसी के निपटारे को लेकर पीआरबी की पुलिस रात करीब 9:00 बजे बस्ती में पहुंची थी तभी पथराव शुरू हो गया। पथराव से पुलिस के गाड़ी के शीशे टूट गए और पुलिसकर्मी भी घायल हो गए। सूचना पर मड़ियाहूं क्षेत्राधिकारी राजेंद्र प्रसाद कोतवाली पुलिस को लेकर मौके पर पहुंचे, जैसे ही घटनास्थल पर सभी पुलिसकर्मी पहुंचे कि दोनों तरफ से पथराव शुरू हो गया जिससे सीओ राजेंद्र प्रसाद, कोतवाल समेत आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए। मौके पर घटनास्थल को पुलिस छावनी में बदल दिया गया है। और पथराव करने वाले आरोपियों की तलाश पुलिस सरगर्मी से कर रही है।

Post a Comment

0 Comments