शिक्षक दिवस स्पेशल : BHU के इस प्रोफेसर ने आपना पूरा जीवन किया समर्पित

शिक्षक दिवस स्पेशल : BHU के इस प्रोफेसर ने आपना पूरा जीवन किया समर्पित
हसन आरिफ़ जाफ़री
वाराणसी। कभी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से जुड़े रहे सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। एक आदर्श शिक्षक से आदर्श राजनेता तक का सफर तय करने वाले राधाकृष्णन ने शिक्षकों को आदर्श बनने के लिये प्रेरित किया। उसी काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में प्रोफेसर डॉ राजीव श्रीवास्तव ने अपना जीवन युनि‍वर्सि‍टी में उच्‍च शिक्षा तथा वि‍श्‍ववि‍द्यालय के बाहर बेसहारा बच्‍चों के लिये समर्पित कर दिया है।

1988 में शुरु किया गरीब बच्चों को पढ़ाना
शिक्षक दिवस पर हम बात करेंगे बीएचयू के उस शिक्षक की जिसने अपना पूरा जीवन शिक्षा और गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए समर्पित किया। 1988 में कूड़ा बीनने वाले बच्चों को पढ़ाने की ऐसी लत लगी कि उन्होंने गरीब और बेसहारा बच्चों के लिये अपना घर छोड़ दिया। झुग्गी, दलित बस्ती और मुस्लिम बस्ती में घर-घर जाकर बेटियों को स्कूल भेजने के लिये प्रेरित किया। बेसहारा बच्चों को पढ़ाने के लिये गोद लिया और उनके रहने, खाने और पढ़ने की व्यवस्था की। किराये के मकान में रहते हुये भी उन्होंने बच्चों को पढ़ाने के लिये साथ ही रखा।

Post a Comment

0 Comments