एसआरएस बाबू जी का निधन समाजवादी पार्टी की अपूर्णीय क्षति : लालबहादुर यादव

एसआरएस बाबू जी का निधन समाजवादी पार्टी की अपूर्णीय क्षति : लालबहादुर यादव

समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक शोक सभा में परिवर्तित
जौनपुर । आज समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय सचिव एमएलसी व पार्टी के कार्यालय प्रभारी आदरणीय एसआरएस बाबूजी के निधन पर समाजवादी पार्टी ने जिला कार्यालय पर की शोक सभा। शोकसभा की अध्यक्षता लाल बहादुर यादव जिला अध्यक्ष ने किया।
सर्वप्रथम उपस्थित सपाजनों ने बाबूजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नम आंखों से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
 इस अवसर पर स्वर्गीय बाबूजी के सानिध्य में  काम करने वाले लल्लन प्रसाद यादव पूर्व विधान परिषद सदस्य ,पूर्व काबीना मंत्री श्री जगदीश नारायण राय ,पूर्व विधायक श्रीमती श्रद्धा यादव ने अपने विचार  व्यक्त करते हुए उनके साथ पार्टी हित में किये गए कुछ स्वर्णिम लम्हों का जिक्र किया और संकल्प दोहराया कि स्वर्गीय बाबूजी के आदर्शों पर चलकर के हम समाजवादी आंदोलन को मजबूती से आगे बढ़ाएंगे और देश प्रदेश में समाजवाद स्थापित करेंगे।
   अध्यक्षता कर रहे हैं जिला अध्यक्ष लाल बहादुर यादव , जिला पंचायत के चेयरमैन राज बहादुर यादव एवं अन्य वक्ताओं ने कहा कि आदरणीय बाबूजी समाजवाद के मजबूत स्तंभ रहे उनका इस तरह से जाना दुखद है यह हम सब के लिए और पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है।
   इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल ,शकील अहमद, लकी यादव,पप्पू रघुवंशी ,डॉक्टर सरफराज आरिफ हबीब ,लाल मोहम्मद राईनी अनवारूल हक ,शाहनवाज खान शेखू डॉ शिवजीत यादव ,राहुल त्रिपाठी,आरबी यादव, कमालुद्दीन अंसारी ,जमाल हाशमी ,आसिफ शाह, शबनम नाज ,सीमा, रुखसार अहमद ,गप्पू मौर्य दीपक गोस्वामी ,अजीज फरीदी ,मुस्लिम हीरा आदि लोग उपस्थित रहे अंत में सभी समाजवादियों ने 2 मिनट का मौन रखकर बाबूजी को अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की संचालन जिला महासचिव हिसामुद्दीन शाह ने किया।

Post a Comment

0 Comments