लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने शिक्षकों को सम्मानित किया

लायन्स क्लब जौनपुर मेन ने शिक्षकों को सम्मानित किया

शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता है
लायन्स व लायनेस क्लब जौनपुर मेन द्वारा शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सोशल डिस्टेन्सिंग पालन करते हुए 36वा शिक्षक सम्मान स्थान होटल में हुआ। जिससे शिक्षा के क्षेत्र में अमूल्य योगदान देने व कोविड-19 काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले गुरुजन डा सरोज सिंह, अरविन्द कुमार शुक्ला, डा आलोक कुमार दास, डा अशोक मिश्रा, डा जान्हवी श्रीवास्तव, डा ज्योति मिश्रा को माल्यार्पण कर अंग वस्त्रम, प्रशस्ति-पत्र, उपहार, डायरी पेन देकर मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि के हाथो सम्मानित किया गया। 
मुख्य वक्ता डा क्षितिज शर्मा मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन, मुख्य अतिथि माया टंडन अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर, विशिष्ट अतिथि दिनेश टंडन ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।  शत्रुघ्न मौर्य ने ध्वज वंदना पढ़ी, संस्था अध्यक्ष सोना बैंकर ने अतिथियों का स्वागत किया।
 इस अवसर पर डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता होता हैं। शिक्षक बच्चों का भविष्य का निर्माण करते हैं। बच्चे देश का भविष्य हैं शिक्षक उनका मार्ग दर्शन कर के बच्चों को आदर्श नागरिक बनने की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
 माया टंडन ने कहा कि शिक्षक वह दीपक है जो हमारे अंदर ज्ञान का उजाला भरते हैं। एक शिक्षक अपना पूरा जीवन ज्ञान और सही रास्ता दिखाने में लगा देते हैं। महान कवि कबीरदास जी ने भी कहा है कि यदि शिक्षक और भगवन दोनों सामने हो तो हमें पहले शिक्षक का चरण स्पर्श करना चाहिए। क्यूंकि एक शिक्षक ही हमें ज्ञान दे कर भगवन तक पहुंचने का रास्ता दिखते हैं। 
दिनेश टंडन ने कहा कि शिक्षक का दर्जा समाज में सर्वोच्च है। बिना शिक्षक के समाज की कल्पना भी नहीं किया जा सकता है। 
आभार नरेश सेठ ने किया। संचालन मनोज चतुर्वेदी ने किया।  इस अवसर पर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा, राकेश श्रीवास्तव, लायनेस अध्यक्ष प्रीति गुप्ता, अमित पांडेय, डा मदन मोहन वर्मा, राम कुमार साहू, अशोक मौर्य, लियो अध्यक्ष अभिषेक बैंकर, लियो सचिव सुहानी शाह आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments