सपा अध्यक्ष ने मल्हनी उपचुनाव की बनाई रणनीति , बिखरे संगठन को एक करने की हुई कोशिश

सपा अध्यक्ष ने मल्हनी उपचुनाव की बनाई रणनीति , बिखरे संगठन को एक करने की हुई कोशिश
मल्हनी चुनाव जीतकर स्व०पारसनाथ जी को श्रंद्धाजलि दे कार्यकर्ता:नरेश उत्तम पटेल

जौनपुर । समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेश उत्तम पटेल आज प्रस्तावित मल्हनी उपचुनाव के मद्देनजर विधानसभा कमेटी और सेक्टर व बूथ अध्यक्षो सपा के युवा नेता लकी यादव के जौनपुर स्थित आवास से विडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित किये ।
श्री नरेश उत्तम पटेल ने कहा डबल इंजन की सरकार पुरी तरह फेल हो चुकी है देश की अर्थव्यवस्था का खस्ताहाल है बेरोजगारी की समस्या से नौजवान जुझ रहा है किसान आत्महत्या को मजबूर है वही योगी सरकार मे कानून व्यवस्था का हाल ऐसा है कि आम आदमी का जीना दुभर हो गया है आये दिन हत्या लुट मची हुई है कोरोना काल मे भी भ्रष्टाचार की खबरो ने दुखी किया है विपक्ष के कार्यकर्ताओं के उपर फर्जी मुकदमे थोपे जा रहे है जो लोकतंत्र मे अशोभनीय है ।
आगे बोलते हुये श्री पटेल ने कहा उपचुनाव मे पुरी प्रतिष्ठा लगी है सामाजिक न्याय के अग्रदूत पारसनाथ जी को श्रंद्धाजलि देता हु आप सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह है आप सभी मल्हनी उपचुनाव जीतकर दिवंगत मंत्री जी को श्रंद्धाजलि दे ।
श्री नरेश उत्तम पटेल जी मल्हनी की पुरी कमेटी अध्यक्ष उपाध्यक्ष और सभी ब्लाक अध्यक्षो एवं मल्हनी के सभी 40 सेक्टर प्रभारियों से बारी बारी बातकर हर बात क्षेत्र की हर समस्या को सुना समझा और सभी से चुनाव जीतने की अपील किया ।

इस विडियों कान्फ्रेंसिंग के समय जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, सपा नेता लकी यादव, महासचिव हिसामुद्दीन, उपाध्यक्ष श्यामबहादुर पाल,रुक्सार अहमद,रामधारी पाल,सोचन विश्वकर्मा राजन यादव, राजनाथ यादव राहुल त्रिपाठी महेंद्र यादव ,आर.बी.यादव,हृदयनरायण,संघर्ष यादव बच्चा यादव निजामुद्दीन जेपी यादव , अलमास सिद्दीकी , रामधारी पाल गुलाब तिवारी  सहित सभी नेता कार्यकर्ता उपस्थित रहे आयोजक सपा नेता लकी यादव ने सभी का आभार प्रकट किया ।

Post a Comment

0 Comments