शाहगंज/खेतासराय, जौनपुर। जेसीआई सप्ताह के अंतिम दिन जेसीआई शाहगंज संस्कार व खेतासराय संस्कार के संयुक्त तत्वावधान में ग्रैंड फिनाले व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन शाहगंज तहसील क्षेत्र के जमुनिया गांव में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे नेताजी सुभाष इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स पटियाला पंजाब के असिस्टेंट कोच राज श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में ग्रामीण इलाकों के खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुण बताते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि नायब तहसीलदार अमित सिंह ने संस्था के कार्यों की सराहना करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंच कर लोगों में जागरुकता लाने के लिए बधाई दी। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी पंजाब के क्रिकेट कोच पवन पांडेय और मणिपुर प्रांत के लिए अंडर 19 खिलाड़ी बल्लेबाज व विकेटकीपर अंशुमान सिंह ने युवाओं को शिक्षा के साथ खेल में भविष्य बनाने पर चर्चा की। संस्थापक अध्यक्ष व मण्डल प्रशिक्षक गुलाम साबिर ने संस्थान के उद्देश्य की विस्तृत जानकारी दिया तो सुजीत सिंह व पंकज सिंह ने अपने विचार व्यक्त किए। शाहगंज संस्कार के अध्यक्ष एखलाक खान व खेतासराय संस्कार के अध्यक्ष डा. आलोक सिंह पालीवाल ने अपने कार्यकाल के कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया।
समारोह में पूर्व अध्यक्ष पंकज सिंह ने जेसी सदस्य, पदाधिकारियों व पूरे वर्ष तक सहयोग करने वाले संस्थानों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। वहीं उत्कृष्ट कार्य के लिए डा. आलोक सिंह पालीवाल एवं हिंदी साहित्य के लिए कवि राहुल राज मिश्रा को सम्मानित किया गया। अंत में सप्ताह चेयरमैन जेसी राजेश चौबे ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। समारोह का संचालन संतोष पाण्डेय व कवि राहुल राज मिश्रा ने संयुक्त रुप से किया।
इस अवसर पर क्षेमेन्द्र, डा. महफूज अहमद, डा. फारूक अरशद, डा. अतुल यादव, डा. राजीव यादव, विकास सिंह, फहद खान, हसन मेंहदी, इकरार, मिन्हाज, सेराज आतिश, विशाल जायसवाल, आसिफ, जैन, रजा, साकिब, विनायक, फजले इलाही, गुलाम शाकिर, ऋषिराज आदि उपस्थित रहे।
0 Comments