नीलम पाण्डेय के आकस्मिक निधन से लायन्स परिवार दुखी
जौनपुर । लायन्स क्लब जौनपुर मेन की शोक सभा संस्था अध्यक्ष सोना बैंकर की अध्यक्षता में उनके निवास स्थान पर हुई। जिसमें संस्था के निवर्तमान अध्यक्ष अमित पांडेय की धर्म पत्नी, लायनेस क्लब जौनपुर मेन की निवर्तमान अध्यक्ष ला नीलम पाण्डेय का लखनऊ में इलाज के दौरान आकस्मिक निधन होने पर शोक व्यक्त किया गया। दो मिनट मौन रख कर मृत्यु आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया गया। सदस्यों ने श्रृधांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर सोना बैंकर ने कहा कि नीलम जी के अचानक चलें जाने से हम सब को बहुत सदमा लगा हैं। दुःखी हूं, स्तब्ध हूं। ये घाव तो शायद ही भरे।
सै मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि लायन्स परिवार के सभी सदस्य बहुत आहत हैं एक सप्ताह में तीन लायन्स सदस्यों का आकस्मिक निधन हुआ है। पहले संजीव जायसवाल कल रवि मिग्लानी और आज नीलम पाण्डेय के निधन से सभी सदस्य बहुत दुखी हैं।
इस अवसर पर सचिव अनिल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद जौनपुर दिनेश टंडन, शत्रुघ्न मौर्य, राकेश श्रीवास्तव, अरुण त्रिपाठी, डा अजीत कपूर, डा वी एस उपाध्याय, डा मदन मोहन वर्मा, सुरेश चन्द्र गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, मनोज चतुर्वेदी, अशोक मौर्य, राम कुमार साहू, राधेरमण जायसवाल, संदीप पाण्डेय, राजेश गुप्ता, संजय केडिया, आदि ने शोक व्यक्त कर श्रृधांजलि दिया।
0 Comments