निजीकरण का बिजली कर्मचारियों ने किया विरोध,कर्मचारियों ने कर डाला ये एलान
जौनपुर । केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर केंद्र सरकार द्वारा लाए जा रहे इलेक्ट्रिसिटी अमेंडमेंड एक्ट 2020 और निजीकरण के विरोध में सोमवार को लगातार छठवें दिन जौनपुर के सभी विद्युत अधिकारियों कर्मचारियों एवं संविदा कर्मीयो द्वारा मौजूदा महामारी को ध्यान में रखते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शाम 4:00 बजे से 5:00 बजे तक ध्यानाकर्षण विरोध प्रदर्शन किया गया । निजीकरण के विरोध में संयुक्त संघर्ष समिति के समस्त घटक मौजूद थे , तथा करो या मरो की भावना से निर्णायक संघर्ष का आह्वान किया गया एवं कहा गया कि सरकार निजीकरण के निरस्त्रीकरण के बाद ही यह प्रदर्शन समाप्त होगा अन्यथा विरोध प्रदर्शन नहीं रुकेगा। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता मनीष श्रीवास्तव और संचालन बिजली कर्मचारी संघ के अध्यक्ष निखिलेश सिंह द्वारा किया गया ।
इस अवसर पर इंजीनियर हरीश प्रजापति , इंजीनियर रामाधार ,संजय यादव, सत्या उपाध्याय ने अपने विचार व्यक्त किए । तथा धरना प्रदर्शन में इंजीनियर विनोद कुमार गुप्ता ,इंजीनियर आलोक उपाध्याय ,इंजीनियर प्रदीप कुमार, इंजीनियर एके सिंह ,इंजीनियर अमर प्रसाद ,अश्वनी श्रीवास्तव, प्रभात पांडे ,संजय वाल्मीकि, विश्राम मौर्या ,अशोक मौर्य, संतोष श्रीवास्तव ,मोहन पांडे, निधि श्रीवास्तव, सागर श्रीवास्तव ,अभिनंदन सिंह आदि मौजूद रहे ।
0 Comments