जौनपुर के नए कप्तान राजकरन नैय्यर ने संभाली कमान,अपराधियो से सख़्ती से निपटने का एलान

जौनपुर के नए कप्तान राजकरन नैय्यर ने संभाली कमान,अपराधियो से सख़्ती से निपटने का एलान
जौनपुर। जिले के नवागत पुलिस कप्तान राजकरन नय्यर ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ मीटिंग कर उनके क्षेत्र के बारे में जानकारी ली गई। अपराध एवं अपराधियों पर सख्त नियंत्रण व जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए निर्देशित किया। 
विदित हो कि वह लगभग एक वर्ष तक गोंडा के एसपी रहे। वह 2012 बैच के युवा आईपीएस हैं। फरीदाबाद (हरियाणा) के मूल निवासी नय्यर मूलतः इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि के हैं। उन्होंने बायोटेक्नालोजी से बैचलर आफ इंजीनियरिंग (बीई) तथा नैनोटेक्नालोजी से एमई किया है। एसपी राज करन नैय्यर कानून व्यवस्था और मातहतों से काम लेने में सख्त है, उन्हें मातहतों के द्वारा उनके कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं है। वह स्वच्छता और समयबद्धता से कोई समझौता नहीं चाहते। 2012 में देश की सर्वाधिक प्रतिष्ठित भारतीय पुलिस सेवा में चयनित होने के उपरान्त उन्हें 13 अन्य प्रोबेशनर्स के साथ मई 2013 में पश्चिम बंगाल कैडर आबंटित किया गया। वहां सिलीगुड़ी जैसे बड़े शहरों में सेवा का मौका मिला। जिले के नए एसपी अच्छे खिलाड़ी भी हैं। उन्हें सेवाकाल के दौरान भी कई मेडल मिले हैं। युवा अधिकारी से जनपद वासियों को काफी उम्मीदें भी हैं।

Post a Comment

0 Comments