निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी संघ लामबंद ,आर-पार की लड़ाई का ऐलान

जौनपुर । निजीकरण के विरोध में आज लगातार चैबीसवें दिन जनपद जौनपुर के सभी विद्युत अधिकारियों/कर्मचारियों/संविदाकर्मी द्वारा मौजूदा महामारी को ध्यान में रखते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सांय 04ः00 बजे से 05ः00 बजे तक ध्यानाकर्षण विरोध प्रदर्शन किया गया। निजीकरण के विरोध में संयुक्त संघर्ष समिति के समस्त घटक मौजूद थे तथा विरोध प्रदर्शन में यह कहा गया कि सरकार मनमानी करते हुये जबरजस्ती विद्युत विभाग को निजीकरण कर रही है, जिसके लिए जनता को जागृत करना तथा कर्मचारीहित में आंदोलन करना ही एकमात्र विकल्प बचता है। निजीकरण संविधान विरोधी है जिसका हम कर्मचारी घोर निन्दा एवं विरोध करते है। विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता ई0 निर्भिक भारती और संचालन श्री निखिलेश सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर ई0 नजम अहमद, ई0 विकास, ई0 हरिकेश यादव, मोहन पान्डेय ने अपने विचार व्यक्त किये तथा धरना प्रर्दशन में ई0 राम अधार, ई0 मनोज कुमार, ई0 गुलाब राम, ई0 अभिषेक केशरवानी, ई0 संतोष कुमार, ई0 आलोक उपाध्याय, मनीष श्रीवास्तव, अशोक मौर्या, प्रदीप राय, संजय श्रीवास्तव, अभिनन्दन सिंह, आजाद चन्द्रशेखर, संजय वाल्मिकी, अनिल सिंह, कमला पान्डेय, मुक्तेश श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, अमित खरें इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments