पुलिस की शह पर केराकत में धड़ल्ले से ज़मीन कब्ज़ा कर रहे दबंग

पुलिस की शह पर केराकत में धड़ल्ले से ज़मीन कब्ज़ा कर रहे दबंग

जौनपुर । यूपी के ईमानदार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहाँ पूरे प्रदेश में ग़रीबो के कल्याण के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चला रहे है तो वही केराकत पुलिस भू माफ़ियाओं से ग़रीबो की ज़मीन कब्ज़ा कराने में जुटे है । जिससे नाराज़ लोगो ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के पुलिस प्रमुख से न्याय की गुहार लगाई है । मौजूदा मामला शर्की चौकी क्षेत्र के डेहरी गाँव का है जहाँ अरमान अहमद पुत्र अल्ताफ़ अहमद की ज़मीन को दबंग पुलिस की शह पर कब्ज़ा करने में जुटे है । पीड़ित ने कई बार पुलिस से दबंगो द्वारा जारी अवैध निर्माण को रुकवाने की गुहार लगाई जिसपर पुलिस ने कोई सकारात्मक रुख नही दिखाया । पीड़ित न्याय के लिए दर-दर भटक रहा है पर अब उसे ज़िला पुलिस से न्याय की उम्मीद नही है जिसके बाद पीड़ित अब मुख्यमंत्री के दरबार मे अपनी फ़रियाद दर्ज कराने के लिए आवेदन किया है ।
अरमान कि बूढ़ी माँ दर दर भटक रही है पर कोई सुनवाई नही हो रही जौनपुर के केराकत में बुजुर्ग महिला की जमीन पर हो रहा अवैध कब्जा। महिला ने हर जगह शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। बुजुर्ग महिला का आरोप है कि कोतवाली में शिकायत करने के बाद कोतवाल साहब ने कहा कि काम रुक जाएगा लेकिन दूसरे दिन काम फिर से शुरू हो गया।माफिया द्वारा जमीन कब्जा किया जा रहा है और धमकी दिया जा रहा है की हम तुम्हें जान से मार देंगे नहीं तो तुम यहां से चली जाओ हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता हमने हर जगह सब को पैसे दे रखे हैं।जरूरत पड़ी तो और पैसे खिला देंगे लेकिन कम नही रुकेगा।अब बुजुर्ग महिला कि मुख्यमंत्री जी से गुहार है कि वह इसकी जांच करवाएं और न्याय दिलाएं।

Post a Comment

0 Comments