प्राथमिक विद्यालय बथुआवर में शुरू हुई ऑनलाइन क्लास

सिकरारा, जौनपुर। प्राथमिक विद्यालय बथुआवर सिकरारा में शिक्षकों द्वारा गूगल मीट से अभिभावकों व वालंटियर को जोड़कर शासन द्वारा एक सप्ताह के लिए जारी ई-पाठशाला कोर्स के अनुसार बच्चों को पढ़ाकर ऑनलाइन क्लास शुरूकर एक नवाचार प्रस्तुत किया गया। इससे जहां बच्चे और अभिभावक प्रसन्न दिखे, वहीं खंड शिक्षा अधिकारी राजीव यादव ने भी सराहना की। गूगल मीट से जुड़े बच्चों को प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह ने हमारा परिवेश पढ़ाया। वहीं सहायक अध्यापिका रीनू मौर्या ने गणित के सवाल हल करवाये तो आशा देवी ने एक्टिविटी के माध्यम से कहानी सुनाई। इस संदर्भ में प्रधानाध्यापिका संयुक्ता सिंह ने बताया कि शासन द्वारा विभिन्न कक्षा के बच्चों का कोविड-19 महामारी के दौरान पठन-पाठन सुचारू रूप से जारी रहे, इसके लिए पूरे सप्ताह भर के लिए पाठ्यक्रम जारी किया गया है। इसको पढ़ने में आ रही समस्या के मद्देनजर हम लोगों ने गूगल मीट से बच्चों को पढ़ाने का निर्णय लिया जिसका बहुत ही सकारात्मक परिणाम देखने को मिला। इसकी सफलता को देखते हुए हम लोग ज्यादा से ज्यादा अभिभावकों को जोड़ने के लिये प्रयास कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments