निजीकरण बन्द करे वर्तमान सरकारः अरविन्द पटेल

जौनपुर। सामाजिक संगठन सरदार सेना के जिलाध्यक्ष अरविन्द पटेल के नेतृत्व में नगर मजिस्ट्रेट को महामहिम राष्ट्रपति को नामित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष ने मांग करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा देश की सरकारी कंपनियां/सम्पत्तियां चंद पूंजीपतियों के हाथों में बेची जा रही है। सरकार के इसी निजीकरण के खिलाफ सरदार सेना का जोरदार विरोध कर रहा है। यह कार्यक्रम सरदार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. आरएस पटेल के निर्देश पर सरदार सेना के पदाधिकारियों द्वारा किया जा रहा है जो प्रदेशव्यापी है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सरदार सेना द्वारा विरोध करते हुए तीन सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से कहा गया कि केन्द्र सरकार द्वारा देश की सरकारी कंपनियां/संपत्तियों का निजीकरण तत्काल बंद किया जाय जो पूंजीपतियों के हाथों में बेची जा रही है तथा देश को पुनः गुलाम बनाये जाने की साजिश की जा रही है। देश में युवा बेरोजगारों हेतु रोजगार के अवसर प्रदान किये जायं, क्योंकि देश के युवा बेरोजगारी के हालत में दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं तथा रोजगार न मिलने से युवा आत्महत्या करने को मजबूर हो रहें हैं। सरकार द्वारा किसान विरोधी बिल जो लोकसभा एवं राज्यसभा में पास किया गया है, वह तत्काल निरस्त किया जाय, क्योंकि पारित किये गये तीनों विधेयक देश के किसानों के हित में नहीं है। इस अवसर पर कमलेश यादव, अमर बहादुर चौहान, धीरज यादव, रोहित विश्वकर्मा, आदर्श चौहान, इन्द्रेश मौर्य सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments