वाराणसी में पान मसाला की बि‍क्री पर नहीं है कोई प्रति‍बंध : एडीएम सि‍टी

वाराणसी में पान मसाला की बि‍क्री पर नहीं है कोई प्रति‍बंध : एडीएम सि‍टी
हसन आरिफ़ जाफ़री
वाराणसी। कोरोना महामारी के खतरनाक प्रसार को देखते हुए वाराणसी में पान मसालों की बि‍क्री पर लगे प्रति‍बंध को हटा लि‍या गया है। दरअसल स्‍वास्‍थ्‍य वि‍भाग की ओर से जारी रि‍पोर्ट के अनुसार पान मसाला खाकर इधर उधर थूकने के कारण वायरस के प्रसार की आशंका उत्‍पन्‍न हुई थी, इसके मद्देनजर जि‍ला प्रशासन की ओर से इसकी बि‍क्री पर 31 जुलाई तक प्रति‍बंध लगा दि‍या गया था।

मगर 31 जुलाई बीतने के बाद आये वाराणसी जि‍ला प्रशासन की तमाम गाइडलाइन्‍स में पान मसाला की बि‍क्री के संबंध में कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ। इसके चलते गुमटि‍यों और छोटी दुकानों में पान मसाला बेचने वाले इसे अबतक चोरी छि‍पे ही बेच रहे थे। कई स्‍थानों पर इन्‍हें ब्‍लैक में बेचने की भी सूचनाएं मि‍ल रही थीं।

Post a Comment

0 Comments