नैनी सेंट्रल जेल से नौ जमाती रिहा , वीज़ा उलंघन के मामले में हुए थे गिरफ़्तार
प्रयागराज ।
इंडोनेशिया के सात जमातियों के बाद थाईलैंड के नौ जमाती भी नैनी सेंट्रल जेल से हुए रिहा,
विदेशी जमातियों को उनके वकील एस ए नसीम की सुपुर्दगी में सौंपा गया,
कोविड का संक्रमण फैलाने और वीजा उल्लंघन के आरोप में 21 अप्रैल को हुए थे गिरफ्तार,
पुलिस ने गिरफ्तार कर सभी विदेशी जमातियों को भेजा था जेल,
दिल्ली के निजामुद्दीन तबलीगी मरकज से लौटे थाईलैंड के जमाती करेली के हेरा मस्जिद में थे ठहरे,
24 मार्च से इन 9 विदेशी जमातियों को किया गया था क्वारेंटीन,
बाद में इन्हें 21 अप्रैल को गिरफ्तार करके भेजा गया था जेल,
24 अगस्त को हाईकोर्ट ने जमानत कर ली थी मंजूर।
0 Comments