जौनपुर में वृद्ध का संदिग्ध परिस्थिति में फांसी से लटका मिला शव

जौनपुर में वृद्ध का संदिग्ध परिस्थिति में फांसी से लटका मिला शव
जौनपुर । नेवढि़या थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव में शुक्रवार की सुबह वृद्ध का पाही पर कमरे में संदिग्ध स्थिति में फांसी से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्वजनों ने हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

उक्त गांव निवासी हरिश्चंद्र पटेल (70) आमदिनों की तरह गुरुवार की शाम घर से भोजन कर अपनी पाही (पंपिग सेट वाला कमरा) पर सोने चले गए। शुक्रवार की सुबह शौच के लिए जा रहे आसपास के कुछ ग्रामीण कमरे का दरवाजा खुला देख अंदर गए तो उनकी घिघ्घी बंध गई। कमरे में लगे बांस में नायलान की रस्सी से फंदे के सहारे हरिश्चंद्र पटेल का शव लटका हुआ था। ग्रामीणों के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गए। स्वजन भी आ गए। खबर लगने पर थानाध्यक्ष मयफोर्स घटनास्थल पर आ गए। स्वजन हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। उनका कहना है कि पड़ोसी खुंदन पटेल ने हरिश्चंद्र पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। मृतक के पुत्र संजय पटेल का आरोप है कि उसी प्रार्थना पत्र के आधार पर थाने के सिपाही द्वय रामाशीष यादव व प्रेमचंद्र घर से पिताजी को पकड़कर यूनियन बैंक की भवानीगंज शाखा ले गए। वहां उसने पांच हजार रुपये लेने के बाद छोड़ दिया था। खुंदन आदि ने सुनियोजित ढंग से उनके पिता की हत्या कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को फांसी से लटका दिया। थानाध्यक्ष संजय सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने सिपाहियों के रुपये लेने के आरोप को निराधार बताया, लेकिन कहा कि आरोप गंभीर है। जांच कराई जाएगी और सत्य पाए जाने पर सिपाहियों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0 Comments