पतंजलि परिवार ने निकाली जनजागरण योग यात्रा

जौनपुर। घर-घर योग की अलख जगायेंगे, हम बदलेगा जमाना जैसे संकल्पों के साथ पतंजलि योग परिवार के कार्यकर्ताओं के द्वारा जनजागरण योग यात्रा निकाली जा रही है। पतंजलि योग समिति के प्रान्तीय सह प्रभारी अचल हरीमूर्ति के दिशा निर्देशन में दिव्य योग मंदिर ईशापुर में चल रहे 30 दिवसीय योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में जन-जन की सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए आस पास के अनेकों मोहल्लों के लोगों से सम्पर्क करके नियमित और निरन्तर योगाभ्यासों को जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बनानें के लिए प्रेरित किया गया। श्री हरीमूर्ति ने बताया कि स्वास्थ्य की दृष्टि से प्राणायामों के साथ ध्यान का अभ्यास अति आवश्यक होता है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक घंटा तक भस्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी और उद्गीथ प्राणायामों के साथ ध्यान का अभ्यास सुनिश्चित करें। इस अवसर पर युवा भारत के प्रभारी डा. हेमन्त, डा. ध्रुवराज, वीरेन्द्र सिंह, अर्जुन, र्त्यम्बकम, नन्द लाल, विकास, सनी, नीरज, राकेश, युवराज, आदर्श, प्रिन्स, संस्कार सहित अन्य साधक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments