पशु चिकित्साधिकारी ने मछलीशहर में शुरु किया दुधारू गायों का वितरण

मछलीशहर, जौनपुर। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार स्थानीय विकास खण्ड के जरौना व कसेरवां गांव में पशुपालन विभाग द्वारा कुपोषित बच्चों के परिजनों को दुधारू गाय वितरित की गई। इस मौके पर पशु चिकित्साधिकारी पी.के. सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री की मंशा है कि पोषण अभियान के तहत अति कुपोषित बच्चे के परिवार को दुधारू गाय दी जाय जिससे गाय के दूध को बच्चे पिएं। इससे कुपोषण को दूर किया जा सके। इसी क्रम में ग्राम पंचायत जरौना मछलीशहर में अति कुपोषित कृष्णा 2 वर्ष के लिये माता किरण देवी व पिता जमुना प्रसाद की उपस्थिति में जरौना गौशाला से एक गाय काली रंग की दुधारू गाय प्रदान की गई। इसी प्रकार कसेरवां गांव की लाभार्थी रोशनी 2 वर्ष के माता पुष्पा पिता रामजी की उपस्थिति में एक दुधारू गाय प्रदान की गई। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना अधिकारी दीपक चौबे, पशु चिकित्सा अधिकारी पी.के. सिंह, मुख्य सेविका गीता राय, कमलावती, लिपिक कमल कसौधन, दोनों गांवों के ग्राम प्रधान व ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments