जौनपुर में ज़ायरीनों से भरी बस विद्युत पोल तोड़ते हुये नाले में घुसी

जौनपुर में ज़ायरीनों से भरी बस विद्युत पोल तोड़ते हुये नाले में घुसी
वाराणसी से किछौछा दरगाह शरीफ में जा रहे थे जायरीन
जौनपुर। वाराणसी से किछौछा दरगाह शरीफ के लिए जा रही जायरीनों से भरी एक प्राइवेट बस गुरुवार की भोर में खेतासराय कस्बे के उत्तरी छोर पर विद्युत पोल को तोड़ते हुए नाले में घुस गई।  इस हादसे के दौरान आधा दर्जन जायरीन चोटिल हो गए, संयोग ही था कि और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ क्योंकि घटना के समय विद्युत पोल में विद्युत आपूर्ति प्रवाहित हो रही थी।  अयोध्या से काशी को सीधे जोड़ने वाले इस मुख्य मार्ग पर  वाहनों का भारी तांता लगा रहता है इसके चलते  भोर में आधे घंटे तक वाहनों का भीषण जाम भी लग गया। पड़ोसी जनपद भदोही के चौरी बाजार की मिश्रा बस सर्विस यूपी 66 टी, 6246 कि  प्राइवेट बस वाराणसी के आदमपुर थाना क्षेत्र से 24 यात्रियों को लेकर अंबेडकर नगर जनपद के किछौछा दरगाह शरीफ में दर्शन पूजन के लिए जायरीन को लेकर जा रही थी। गुरुवार की भोर में यह बस नगर पंचायत खेतासराय के उत्तरी छोर पर स्थित परिषदीय प्राथमिक विद्यालय से थोड़ा आगे बढ़ी अचानक सामने से ओवरलोड एक ट्रक आ गई । उस ट्रक से बचाव के लिए चालक ने जैसे ही बस को बाईं तरफ लिया बस असंतुलित होकर सड़क किनारे लगे विद्युत पोल को तोड़ते हुए नगर पंचायत खेतासराय की नाले में धंस गई । अचानक हुए इस हादसे से बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया लोगों की चीख पुकार शुरू हो गई। काफी संख्या में पास पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और लोगों ने यात्रियों को बाहर निकाला।  जिसमें आधा दर्जन जायरीन मामूली रूप से चोटिल हुए। उधर बस के एक्सीडेंट होने की खबर चालक और कंडक्टर ने अपने मालिक को दिया। जिसके बाद मालिक ने भोर में ही अपनी दूसरी बस भेजकर सभी जायरीनो को उसमें सुरक्षित बैठाकर किछौछा दरगाह शरीफ के लिए रवाना किया। इस हादसे की खबर मिलते ही खेतासराय थानाध्यक्ष राजेश यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल किए। प्रातः 9:00 बजे वाहन स्वामी ने जिला मुख्यालय से क्रेन मंगाकर बस को नाले से सुरक्षित निकलवाया।

Post a Comment

0 Comments