ऋषि यादव ने साइकिल रैली निकालकर सरकार की अव्यवस्थाओं को गिनाया

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर मंगलवार को किसान बिल, भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा पूर्ववर्ती समाजवादी पार्टी सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को लेकर ऋषि यादव संचालक समाजवादी कुटिया के नेतृत्व में साइकिल के माध्यम से जमुआई, खोभरिया, आनापुर, चकवा, बिंद बस्ती सहित आदि गांवों में जाकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की गयी। इस मौके पर ऋषि यादव ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई हैं। भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था पर कोई नियंत्रण नहीं है। किसान बेहाल है। बेरोजगारी और अपराध पर लगाम नहीं है। इसके विरोध में हम जन-जन तक जाकर सरकार की पोल खोलने का कार्य कर रहे हैं। जनता के पास अब हर मोर्चे पर विफल भाजपा सरकार के झूठ और पाखंड को पचाने का शब्द नहीं बचा है। इसी क्रम में समाजवादी कुटिया के संचालक श्री यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ समाजवादी पार्टी के लागू योजनाएं 1090, 102, 108, समाजवादी पेंशन, किसानों के हित की योजनाओं का उल्लेख किया। साथ ही कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो महिलाओं को 2000 का समाजवादी पेंशन दिया जाएगा। इस अवसर पर तमाम सपाजन उपस्थित रहे। इस अवसर पर आशीष यादव, अमित, सोनू, विनीत, अभिषेक, अंकित यादव, शुभम राजभर, रितेश, सूरज, सर्वेश, सत्यम राजभर, गुलशन, सुजीत, संदीप बिन्द, सौरभ, सत्यम, सुरेन्द्र, राकेश, शुभम आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments