उ.प्र.उद्योग व्यापार प्रतनिधि मंडल के पूर्व तहसील अध्यक्ष सुनील बरनवाल को व्यापारियों ने दिया श्रद्धांजलि
शाहगंज जौनपुर : शाहगंज क्षेत्र के घासमंडी, बौलिया स्थित राम-जानकी मंदिर के प्रांगण में आज सायंकाल पांच बजे व्यापारी नेता सुनील बरनवाल और पूज्यनीय माताश्री आशा देवी ( श्री सुनील अग्रहरि "टप्पू") के असमायिक निधन पर शोक सभा हुई उपस्थित व्यापारी बंधुओं ने दो मिनट मौन धारण कर मृतक आत्माओं को शांति के लिए प्रार्थना की, उपस्थित व्यापारी तहसील अध्यक्ष घनश्याम जायसवाल, महामंत्री श्याम जी गुप्ता, नगर अध्यक्ष विनोद अग्रहरि, महामंत्री गुलाम साबिर, कमलेश अग्रहरि, अशोक अग्रहरि "पल्लू", सर्वेश चौरसिया, सीताराम अग्रहरि, राबिन अग्रहरि,हाजी एखलाक, मनोज अग्रहरि, नरेन्द्र गुड्डू,शानू अग्रहरि, कालीचरण जायसवाल, लालचंद्र विश्वकर्मा, प्रेमचंद विश्वकर्मा, महेंद्र वर्मा, देवानंद मोदनवाल,जैगम, अजय मोदनवाल, उमेश जायसवाल, फारुख,भरत अग्रहरि, जयशंकर बरनवाल, रविशंकर बरनवाल, किशोर यादव अनेकों व्यापारीगण सुनील बरनवाल के आवास पर पहुंच कर पितश्री मोहनलाल जी को इस दु:ख के समय ढाढ़स और विश्वास दिलाया कि शाहगंज व्यापारी समाज आपके साथ है।
0 Comments