बनारस के लोगों की फिर सुनी सोनू सूद ने बोला आपका परिवार मेरा परिवार

बनारस के लोगों की फिर सुनी सोनू सूद ने बोला आपका परिवार मेरा परिवार
हसन आरिफ़ जाफ़री
 वाराणसी। कॉरोना के चलते म मुंबई में फंसे हज़ारो काम करने वाले और किर्गिस्तान में फंसे मेडिकल स्टूडेंट को एयर लिफ्ट कराने वाले अभिनेता सोनू सूद एक बार फिर चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने बनारस में बाढ़ की विभीषिका झेल रहे 300 नाविकों को होप संस्था के ट्वीट पर राशन सामाग्री पहुंचाई थी।  

इस पर नाविकों ने उन्हें दिल से धन्यवाद दिया था। फिर ट्विटर पर एक यूज़र के काशी के उन नाविकों का हाल बयां कर सोनू सूद से मदद की गुहार लगायी है जिन तक कोई सुविधा नहीं पहुँच रही है। इस ट्वीट का जवाब आ चुका है और सोनू सूद ने जल्द ही राशन भेजवाने की बात कही है।  

ट्विटर यूजर धीरज साहनी ने सोनू सूद को 8 सितम्बर को को ट्वीट किया कि 'कुछ दिन पहले आपके द्वारा पहुंचाई गई मदद से वाराणसी के गंगा घाट किनारे रहने वाले परिवारों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी थी। लेकिन अभी ऐसे बहुुत से परिवार हैं, जो भूखे सोते हैं। हम रोज इंतजार करते हैं कि कब आप उन परिवारों को राशन पहुुंचाकर उनके जीवन में खुशियां लेकर आएंगे।' 

जवाब देते हुुए सोनू ने ट्वीट किया 'वाराणसी के नाविकों के घर में कल फिर से खुशी की लहर जरूर दौड़ेगी, जब भविष्य में घाट पर मैं आऊं तो नाव में घुुमा जरूर देना। आपका परिवार मेरा परिवार है।'

Post a Comment

0 Comments