बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार दो होमगार्ड को रौंदा, मचा कोहराम
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक सड़क हादसे में बाइक सवार दो होमगार्ड की मौत हो गई है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हादसा कोहड़ौर-मदाफ़रपुर रोड पर गौरा नहर मोड़ पर हुआ। कोहड़ौर थाने में तैनात लौली निवासी होमगार्ड दुर्गेश ओझा और परशूपुर कटारी के देव प्रसाद सिंह मदफ़रपुर बाजार में ड्यूटी जा रहे थे।
इसी दौरान प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग पर ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
0 Comments