पांच अन्तरजनपदीय वाहन चोर धराये, चोरी के वाहन, तमंचा व गांजा बरामद

शाहगंज, जौनपुर। एसओजी, सर्विलांस व शाहगंज कोतवाली की संयुक्त टीम ने पांच अन्तर्जनपदीय शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार करते हुये उनके कब्जे से चोरी के वाहन, एक तमंचा मय कारतूस व नाजायज गांजा बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार शाहगंज कोतवाली सहित एसओजी व सर्विलांस टीम द्वारा क्षेत्र के पखनपुर मोड़ के पास वाहन चोरी गिरोह के सरगना सहित उसके साथियों को चोरी की बोलेरो जो चन्दवक व अपाचे मोटरसाइकिल जो गोसाईंगंज जनपद सुल्तानपुर थाना क्षेत्र से चोरी की गयी थी तथा चोरी की घटनाओं हेतु प्रयुक्त एक पिकप वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही उनके पास एक तमंचा व एक खोखा कारतूस तथा 1 किलो 100 ग्राम गांजा नाजायज बरामद किया गया। चोरों ने बताया कि वह जिला जेल जौनपुर में बंद शातिर अपराधी रविन्द्र वर्मा पुत्र सभापति वर्मा निवासी मकदूमपुर थाना खुटहन के निर्देश पर चोरी की उक्त घटनाओं को अंजाम दिया गया। गिरफ्तार चोरों में चन्द्रभान उर्फ भानू निवासी बघरवारा थाना सरपतहां, शाहिद कुरैशी उर्फ लम्बू निवासी शेख असरफपुर थाना खुटहन, मोनू यादव पुत्र अशोक यादव निवासी गरोठन थाना खेतासराय, प्रमोद यादव निवासी ईश्वरपुर उर्फ सलहदीपुर थाना खुटहन एवं राम प्रताप वर्मा निवासी गैरवाह शाहापुर थाना सरपतहां हैं। गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में दुर्गेश्वर मिश्र प्रभारी निरीक्षक शाहगंज, उपनिरीक्षक धरमवीर सिंह प्रभारी एसओजी, उपनिरीक्षक रामजनम यादव सर्विलांस प्रभारी सहित पूरी टीम शामिल रही।

Post a Comment

0 Comments