गौकशी के नाम पर सरकार निर्दोषों को प्रताड़ित करना बंद करे : कांग्रेस

गौकशी के नाम पर सरकार निर्दोषों को प्रताड़ित करना बंद करे : कांग्रेस

खेतासराय जौनपुर । बीते दिनों गौकशी के नाम पर खेतासराय के बारा खुर्द निवासी समाजसेवी सैय्यद नवाब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था जिसके तत्काल बाद क्षेत्रीय लोगों व कांग्रेस नेताओं ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उच्चाधिकारियों से बातचीत की उक्त प्रकरण की जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति को रिहा कर दिया था।
कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व विधायक नदीम जावेद व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू व प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शाहनवाज़ आलम के निर्देश पर कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल नवाब अहमद व उनके परिजनों से मुलाकात कर वस्तुस्थिति की जानकारी प्राप्त की।
प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि गौकशी के नाम पर सरकार निर्दोषों को प्रताड़ित करने का प्रयास कर रही है जिसे कांग्रेस पार्टी क़त्तई बर्दाश्त नहीं करेगी, जल्द ही कांग्रेस पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला प्रशासन के उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर गौकशी के नाम पर फर्ज़ी तरीके से फंसाने का प्रयास करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा 
उक्त अवसर पर वसीम अंसारी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस, प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से रेयाज़ अहमद प्रदेश महासचिव कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग, नाज़िम अली जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस भदोही, शाहनवाज़ खान,शहर अध्यक्ष कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग, पूर्व जिला उपाध्यक्ष लाल प्रताप सिंह, जिला सचिव महमूद खान,आरिफ खान,आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments