शातिर बदमाश असलहे के साथ गिरफ्तार
जलालपुर (जौनपुर) । पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर खालिसपुर नहर पुलिया के पास से बुधवार शाम शैलेंद्र राजभर निवासी खालिसपुर कला को तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपित के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। उसके पास से चोरी की दो मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। एक अन्य आरोपित शुभम सिंह पुलिस को चकमा देकर भाग निकला जिसकी तलाश की जा रही है।
थानाध्यक्ष ओमनारायण सिंह ने बताया कि चौराहे पर की जा रही चेकिग के दौरान कुछ बदमाशों के आने की सूचना मिली जिसके बाद घेराबंदी कर एक को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपित किसी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे।
0 Comments