जौनपुर पुलिस ने चलाया "नो चाइल्ड लेबर" अभियान, प्रतिष्ठानों की चेकिंग से मचा हड़कंप

जौनपुर पुलिस ने चलाया "नो चाइल्ड लेबर" अभियान, प्रतिष्ठानों की चेकिंग से मचा हड़कंप
7 दुकानदारों को दिया नोटिस, 12 बाल श्रमिक किए गए चिन्ह
जौनपुर। एसपी राजकरन नय्यर के निर्देश पर में श्रम प्रवर्तन अधिकारी मान सिंह के निर्देशन में गठित विशेष टीम ने "नो चाइल्ड लेबर" अभियान के तहत शुक्रवार को जिले के सबसे बड़े कस्बा नगर पंचायत खेतासराय और गुरैनी बाजार में विशेष अभियान चलाया । इसके तहत पुलिस एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने 339 छोटे बड़े कारखाने और प्रतिष्ठानों में काम कर रहे बाल श्रमिकों के बारे में चेकिंग की। इस दौरान 7 दुकानदारों के यहां काम कर रहे बाल श्रमिकों के संबंध में विभागीय कार्यवाही करते हुए दुकानदारों को नोटिस दी गई है तथा "नो चाइल्ड लेबर" अभियान के बारे में बताया गया। इस मौके पर टीम में शामिल श्रम प्रवर्तन अधिकारी मान सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर के निर्देशन में प्रदेश शासन स्तर पर गठित इस टीम में शामिल अंबुज तिवारी, गायत्री प्रसाद यादव, सुश्री गीता देवी , प्रफुल्ल राय अन्य ने दुकानदारों को कड़ी हिदायत दिया। उन्होंने बताया कि दुकानदारों को शक्ति से  इस बात की ताकीद की है कि किसी भी दशा में बाल श्रमिकों से कार्य न कराए । बच्चों को विद्यालय में पढ़ने के लिए अवश्य भेजें। जिन दुकानों तथा होटलों में ये बाल श्रमिक काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। जिले में एक सितंबर से 30 सितंबर तक "नो चाइल्ड लेबर" अभियान चलाया जा रहा है।  खेतासराय कस्बा के मुख्य चौराहा, जोगियाना मोहल्ला, गोला बाजार,मच्छरहट्टा और गुरैनी बाजार में शासन के निर्देश पर हुई विशेष चेकिंग अभियान से दुकानदारों में हड़कंप रहा।

Post a Comment

0 Comments