महराजगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के ग्रामसभा सदरूद्दीनपुर गडेरिहां में ग्राम प्रधान राकेश मिश्र एवं सचिव शेष नारायण मौर्य की देख-रेख में भव्य पार्क का निर्माण हो रहा है जिसका निरीक्षण जिलाधिकारी दिनेश सिंह कर चुके हैं। पार्क बनने से जहां ग्रामीणों में खुशी है, वहीं ग्राम प्रधान राकेश मिश्रा ने इस कार्य का पूरा श्रेय क्षेत्रीय विधायक रमेश मिश्रा को सौंपते हुए कहा कि शहरों जैसा यहां भी बड़े-बुजुर्ग पार्क का आनंद उठा सकेंगे। यह कार्य मनरेगा के अंतर्गत हो रहा है जिससे गांव के लोगों का रोजगार भी मिल रहा है। अभी गांव में पंचायत भवन व विद्युतीकरण का कार्य बाकी है जो विभागीय कार्यवाही पूर्ण होते ही कार्य शुरू कर देंगे। इस अवसर पर डा. नन्हकऊ गुप्ता, डा. हेमंत गुप्ता, धीरज यादव, राम आसरे, जमुना प्रसाद उपाध्याय, अतुल तिवारी, अवधेश उपाध्याय, संजय तिवारी, चंद्र प्रकाश उपाध्याय, संदीप तिवारी, सत्येंद्र उपाध्याय, योगेश तिवारी एडवोकेट, विजय बहादुर, प्रदीप कुमार, राम बहाल, प्रवीण कुमार, अच्छे लाल विश्वकर्मा, शिव कुमार पाल, विजय बहादुर मौर्य आदि मौजूद रहे।
0 Comments