गांव में भ्रमण कर लोगों को शिक्षा के प्रति किया जागरूक

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय भगासा के प्रधानाध्यापक रवीन्द्र भाष्कर ने शिक्षकों के साथ गांव में भ्रमण कर बच्चों को सतत् अध्ययन हेतु प्रेरित किया। प्रधानाध्यापक द्वारा स्थानीय गांव के दो पुरवे का भ्रमण कर बच्चों के पठन पाठन पर चर्चा करने के साथ ही कोरोना वायरस से से बचने के लिए जागरूक किया गया। घर पर पठन-पाठन में सहयोग के लिए दो वालंटियर्स बनाकर उन्हें आवश्यक निर्देश दिया गया। साथ ही विद्यालय की तरफ से व्हाइट बोर्ड स्टैण्ड तथा मार्कर पेन उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर राममिलन यादव, सदानन्द शिक्षक समेत ग्रामवासी तथा बच्चे उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments