वाराणसी में गंगा घाटों से दूर रहने की चेतावनी, नाविकों को चौकन्ना रहने के निर्देश

वाराणसी में गंगा घाटों से दूर रहने की चेतावनी, नाविकों को चौकन्ना रहने के निर्देश
हसन आरिफ़ जाफ़री
वाराणसी । गंगा के बढ़ते जलस्तर से स्थानीय प्रशासन भी चौकन्ना हो गया है। मंगलवार को जल पुलिस की टीम ने भी गंगा घाटों पर पेट्रोलिंग की। वहीं घाट पर आने वाले लोगों को घाट से दूर रहने की चेतावनी जारी की गई है।
हर दो घंटे प्रति सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रही गंगा का जलस्तर रात में स्थिर हो गया। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, रात 9 बजे गंगा का जलस्तर 68.31 मीटर दर्ज किया गया। बुधवार को गंगा का जलस्तर शाम से ही स्थिर बना हुआ था। वाराणसी में गंगा जलस्तर का चेतावनी बिंदु 70.26 मीटर पर है। गंगा के बढ़ते जलस्तर में पिछले 24 घंटे में करीब 50 सेंटीमीटर बढ़ोतरी दर्ज की गई। प्रयाग और मिर्जापुर में ठहराव के कारण काशी में शाम से गंगा स्थिर बनी हुई हैं।
खतरे की आहट के बीच जल पुलिस की टीम राजघाट से अस्सी घाट तक पेट्रोलिंग करती रही और लोगों को घाटों से दूर रहने की चेतावनी दी। नाविकों से भी कहा गया कि वे चौकन्ना रहे। उधर, गंगा के जलस्तर बढ़ने से वरुणा में भी उफान आना शुरू हो गया है।

Post a Comment

0 Comments