निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारी आर-पार के मूड में , तीसवें दिन भी प्रदर्शन जारी

जौनपुर । निजीकरण के विरोध में आज लगातार तीसवें दिन जनपद जौनपुर के सभी विद्युत अधिकारियों/कर्मचारियों/संविदाकर्मी द्वारा मौजूदा महामारी को ध्यान में रखते हुए एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सांय 02ः00 बजे से 05ः00 बजे तक ध्यानाकर्षण विरोध प्रदर्शन किया गया। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि0 का निजिकरण किसी प्रकार से कर्मचारी और आम जनता के हित में नहीं है, निजी कम्पनी मुनाफे के लिए काम करती है। निजी कम्पनी लागत से कम मूल्य पर किसी को भी बिजली नहीं दी जायेगी, जिसका सबसे ज्यादा असर गरीब किसानों एवं गरीब जनता पर पड़ेगा। उपरोक्त विरोध प्रदर्शन की अध्यक्षता ई0 राम अधार और संचालन श्री निखिलेश सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर संजय यादव, अभिषेक कुमार, ई0 विकास यादव, ई0 आतिश यादव, असगर मेहदी, गिरीश यादव, आजाद चन्द्रशेखर ने अपने विचार व्यक्त किये तथा धरना प्रर्दशन में ई0 नजम अहमद, ई0 अभिषेक केशरवानी, ई0 प्रदीप कुमार, श्रीमती कुसुमलता मौर्य, श्रीमती शिवानी चैधरी, श्रीमती वंदना कश्यप, कुमारी सरोज, सत्या उपाध्याय, मुकुन्द, राकेश, महेन्द्र कुमार यादव, अनिल सिंह, विकास, अमित खरें, कामता इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments