पूविवि के गोद लिये गांव जासोपुर में बांटे गये मास्क

जौनपुर। श्रीमती आनंदी बेन पटेल कुलाधिपति वीर बहादुर सिंह पूर्वाचल विश्वविद्यालय एवं राज्यपाल उत्तर प्रदेश के निर्देश एवं कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के संकल्प के अनुपालन में गोद लिए गए गांव जासोपुर की दलित एवं वनवासी बस्ती में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा 15 सौ मास्क बांटे गए। गुरुवार को आयोजित उक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक राकेश यादव, जौनपुर के नोडल अधिकारी डा. अजय सिंह, मुस्कुराएगा इंडिया के काउंसलर डा. संतोष पाण्डेय, डा. अवधेश मौर्य, डा. विनय वर्मा, बीडीसी भारत, सत्यम सुंदरम मौर्य, सुमित सिंह, प्रीति यादव, आकांक्षा साहू, अनिल कुमार, निक्कू, काजू, आरजू आदि शामिल रहे जिन्होंने मास्क वितरण में सक्रिय सहयोग किया।

Post a Comment

0 Comments