सीएम योगी ने जौनपुर से उपचुनाव का किया शंखनाद , कार्यकर्ताओ को दिया टिप्स
जौनपुर । सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की आठ सीटों पर होने वाले उपचुनाव का शंखनाद शनिवार को जिले के मल्हनी विधानसभा में पहुँच कर कर दिया। कार्यकर्ताओं से सीधे रूबरू होते हुए उन्होंने बूथ अध्यक्ष और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर अपनी रणनीति से रूबरू कराया और कार्यकर्ताओं से अपनी सरकार की उपलब्धियों व राष्ट्रवाद के बल पर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करके इस सीट को जीत दिलाने की हुंकार भरी। गौरतलब है कि जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा सीट ओर बीते दो दशक से पार्टी का कमल नही खिल पाया है इस लिए इस पर इस बार सीएम ने खुद कमान सम्भाली है । ये सीट हमेशा से सपा के कद्दावर नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव व पूर्व सांसद धनंजय सिंह के बीच की जंग में रही है जिसमे हमेशा पारसनाथ यादव हावी रहे है। उनके निधन के बाद इस सीट पर जहाँ धनंजय सिंह अपनी साख बचाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाए हुए है वही भाजपा इसे लेने के फिराक में जुट गई है।
0 Comments