ख़तरनाक अजगर ने घर मे जमाया डेरा , हमले में कई ज़ख़्मी

ख़तरनाक अजगर ने घर मे जमाया डेरा , हमले में कई ज़ख़्मी

आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हाथ लगा अजगर 

अजगर के हमले में जख्मी व्यक्तियों को इलाज के लिए भेजा अस्पताल 

बहराइच । कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग अंतर्गत बिछिया बाजार निवासी एक व्यक्ति के घर में घुसे अजगर को पकड़ते समय अजगर ने तीन व्यक्तियों को नोच लिया । करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद विशालकाय अजगर सांप पकड़ में आया । 
कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत बिछिया बाजार निवासी गंगा सागर पुत्र राममूरत के घर पिछले कई दिनों से एक विशालकाय अजगर ने डेरा जमा रखा था । अजगर ने अब तक करीब एक दर्जन मुर्गियों  को अपना निवाला बनाया था । पीड़ित ने इस मामले से वन कर्मियों को भी अवगत कराया । बीती रात अजगर को घर में टहलता देख लोगों ने उसे पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह उन्हें चकमा देकर छिप गया । सुबह परिवारीजनों ने पुनः अजगर को घर के आंगन में टहलता देखा जिसकी सूचना लोगों ने तत्काल वन विभाग को दी । मौके पर पहुचे वन दरोगा लवलेश श्रीवास्तव और वनरक्षक मोहरनाथ मिश्रा ने स्थानीय लोगों की मदद से अजगर को पकड़ने का प्रयास सुरू कर दिया । इस दौरान गांव में ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया । अजगर को पकड़ते समय कई बार अजगर ने लोगों के चंगुल से भागने के प्रयास किया इस दौरान अजगर पकड़ रहे स्थानीय तीन व्यक्ति प्रेम सागर , त्रिभुवन यादव , घनश्याम गुप्ता को अजगर ने नोच लिया । तीनों व्यक्तियों के हाथ लहूलुहान हो गए अजगर का एक दांत भी उसके जबड़े से टूटकर प्रेम शागर नामक युवक के हाथ में गड़ गया । इस दौरान आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर पकड़ में आया । जिसे वन कर्मियों ने अपने कब्जे में लेकर जंगल मे छोड़ दिया । घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मोतीपुर / मिहीपुरवा भेज दिया गया ।

Post a Comment

0 Comments