अधिवक्ताओं ने कुछ दिन पहले अन्य जर्जर भवन के मरम्मत की उठाई थी आवाज

मछलीशहर, जौनपुर। अधिवक्ताओं के तहसील परिसर में एक जर्जर भवन के मरम्मत या ध्वस्तीकरण की मांग उठाते ही तहसील प्रशासन ने एक नोटिस चस्पाकर अपनी जिम्मेदारी से बरी हो गया जो तहसील में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार स्थानीय तहसील परिसर में स्थित तहसीलदार न्यायालय कक्ष एवं उससे लगे भवन तथा रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय लगभग सैकड़ों वर्ष पुराना होने के चलते पूरी तरह से जर्जर हो गया है। इतना ही नहीं, इस भवन के एक हिस्से में एक बड़ा पेड़ उग जाने से भवन का एक हिस्सा गिरने भी लगा है। इधर 3 दिनों से हो रही भारी बारिश के चलते भवन की छत से पानी भी टपकाने लगा है। अधिवक्ता संघ के महामंन्त्री अजय सिंह के नेतृत्व में उपनिबंधक भवन के पीछे अधिवक्ता भवन के बगल की दीवार लटकने की सूचना देकर भवन की मरम्मत या ध्वस्तीकरण की मांग किया था। नींद से जागा तहसील प्रशासन किसी बड़े खतरे की आशंकावश भवन में प्रवेश एवं उसका उपयोग करने पर चेतावनी देते हुए उक्त भवन का उपयोग लोगों को न करने की नोटिस भवन के कई हिस्सों में चस्पा कर दिया है। प्रशासन द्वारा तहसीलदार न्यायालय भवन पर नोटिस चस्पा कर देने से तहसील के अधिवक्ताओं, वादकारियों, कर्मचारियों सहित अन्य लोगों में दहशत फैल गयी है। तहसील के अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तहसीलदार न्यायालय के उक्त जर्जर एवं अनुपयोगी भवन को शीघ्र ही ध्वस्त कराने की मांग की है जिससे किसी अनहोनी से बचा जा सके लेकिन तहसील प्रशासन कोई वैकल्पिक व्यवस्था न कर जर्जर भवनों पर नोटिस चस्पा कर अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments