पीस पार्टी छोड़ कर थामा एआईएमआईएम का दामन

पीस पार्टी छोड़ कर थामा एआईएमआईएम का दामन
जौनपुर । एआईएमआईएम जौनपुर जिला कार्यालय पर पीस पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अमान अख्तर निवासी वाराणसी व पीस पार्टी की वाराणसी महिला विंग जिलाध्यक्ष कैसर जहाँ ने पीस पार्टी को छोड़ कर एआईएमआईएम पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।जौनपुर जिला कार्यालय पर प्रदेश सचिव/पुर्वांचल प्रभारी इसरार अहमद ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
  सदस्यता ग्रहण करने के उपरान्त अमान अख्तर ने कहा कि  एआईएमआईएम के विज़न व पालिसी तथा बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब से प्रेरित होकर आज एआईएमआईएम की सदस्यता ली है।उन्होंने कहा कि पार्टी लोकतंत्र व संविधान को मजबूत करने के लिए संघर्ष कर रही है।उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम गरीब,मज़लूम,दलित,अल्पसंख्यक की मजबूत आवाज़ बनती जा रही है।तथा युवा वर्ग तेजी से पार्टी की ओर आकर्षित हो रहा है। प्रदेश सचिव/पुर्वांचल प्रभारी इसरार अहमद ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले उप चुनाव में पार्टी हिस्सा लेंगी।जल्द ही प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली व प्रदेश टीम असदुद्दीन ओवैसी साहब के साथ बैठक कर निर्णय लेगी।उन्होंने कहा कि प्रदेश में पार्टी का जनाधार तेजी से बढ़ रहा है।आगामी जिला पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनाव पार्टी पूरी मजबूती के साथ लड़ेगी।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी, काँग्रेस व बसपा बीजेपी को रोकने में नाकाम साबित हो चुके हैं।पार्टी प्रदेश में मजबूत विकल्प बनने के लिए संघर्ष कर रही है।
      अन्त में जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी ने समस्त लोगों का आभार व्यक्त किया।
    इस अवसर पर प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष सलीम अन्सारी,वाराणसी जिला कोषाध्यक्ष ज़ाहिद हाशमी,जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी,पुर्वांचल सोशल मीडिया प्रभारी गुलशाद खान,प्रतापगढ़ जिला सचिव इंजीनियर अब्दुल्लाह अन्सारी,प्रतापगढ़ युवा जिलाध्यक्ष सलीम अहमद,महासचिव जावेद सिद्दीकी,लीगल सेल अध्यक्ष जामी हबीब एडवोकेट, महासचिव दिलशाद एडवोकेट, जिला सचिव मनोज कुमार,डॉक्टर अब्दुल रशीद,सचिव अयाज़ अहमद,युवा नगर अध्यक्ष समद खान उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments