आधार कार्ड में त्रुटि सुधार न होने से छात्राओं में दिखी नाराजगी

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय तहसील परिसर में आधार कार्ड में त्रुटि सुधार की धीमी प्रक्रिया से नाराज छात्राओं ने बुधवार को उपजिलाधिकारी कार्यायल का घेराव किया। सैकड़ों की संख्या में पहुंचे छात्र-छात्राओं ने तहसील परिसर में जमकर नारेबाजी की। इस मौके पर बताया गया कि आधार कार्ड में त्रुटि सुधार हेतु महीनों से बैंक पहुंच रहें हैं किन्तु पूरा दिन बीत जाने के बावजूद भी काम नहीं हो पाता। शासन द्वारा एडमिशन व स्कालरशिप अनिवार्य कर दिया गया हैं। आधार कार्ड में त्रुटि के कारण वे फार्म भरने में असमर्थ हैं। वहीं स्कारशिप की अन्तिम तिथि भी नजदीक आ जाने से उनमें भारी रोष है। सभी ने कहा कि बैंकों में एक-दो कर्मचारी आधार कार्ड सुधार का कार्य कर रहे हैं। साथ ही आरोप लगाया कि बैंककर्मी धनउगाही भी कर रहे हैं। जो पैसा दे रहा है, उसी का काम हो रहा है। उन्होंने समस्या की लिखित शिकायत उपजिलाधिकारी अंजनी सिंह से की जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया की जल्द ही उपकरण समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग को स्थिति से टेलीफोन द्वारा अवगत करा दिया गया है। इस दौरान आलोक बिन्द, शादाब अहमद, अमित, सतीष, पंकज गौतम, चन्द्रिका, पिंकी बिंद, करिश्मा, शिवानी सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments