तदर्थ शिक्षकों ने प्रधानमंत्री कार्यालय में सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। तदर्थ शिक्षकों ने जिलाध्यक्ष तिलक राज सिंह के नेतृत्व में बुधवार को प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रधानमंत्री कार्यालय वाराणसी में कार्यालय प्रभारी को सौंपा। जिसमें तदर्थ शिक्षकों के दो वर्ष से रुके वेतन भुगतान के साथ साथ विनियमितीकरण की मांग किया गया।
जिलाध्यक्ष तिलक राज सिंह ने प्रधानमंत्री से मांग किया कि वेतन भुगतान के लिए उत्तर-प्रदेश सरकार को निर्देशित करें जिससे वेतन भुगतान हो सकें। तदर्थ शिक्षक भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। उन्होंने कहा कि वेतन भुगतान का आदेश सर्वोच्च न्यायालय ने दिया है। सरकार इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। तदर्थं शिक्षक अनवरत कार्य कर रहे हैं। इस दौरान प्रशान्त सिंह चिंटू, विकास ओझा, अरुण कुमार सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, नीरज शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments