बैठक में प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्म निर्भर व स्वर्ण निधि योजना पर हुई चर्चा

मछलीशहर, जौनपुर। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी दिनेश सिंह के कुशल निर्देशन में नगर पंचायत कार्यालय में बैठक हुई जहां प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि, प्रधानमंत्री स्वर्ण निधि योजना के संदर्भ में विचार-विमर्श किया गया। अधिशासी अधिकारी अनिल सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में बताया गया कि हाकर, ठेले वाले, रेहड़ी वाले सहित अन्य विक्रेताओं के लिये कुल शासन द्वारा 522 का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके सापेक्ष 500 लाभार्थियों का चयन किया गया है जिसमें 130 लाभार्थियों का आवेदन ऑनलाइन कर बैंक को भी प्रेषित कर दिया। अधिशासी अधिकारी श्री व व्यापार मंडल अध्यक्ष जीवन लाल अग्रहरी द्वारा पथ विक्रेताओं को टोपी, पहचान-पत्र व सेनीटाइजर का वितरण किया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी श्री सिंह ने बताया कि कोविड-19 के दृष्टिगत विक्रेताओं को सुदृढ़ आत्मनिर्भर बनाने हेतु शासन द्वारा दी जाने वाली प्रत्येक लाभार्थी को 10 हजार रुपये का ऋण लीड बैंक द्वारा लगाए गए ब्याज पर 7 प्रतिशत की सब्सिडी के साथ दी जायेगी जिससे पथ विक्रेता स्वयं स्वावलंबी बनें। पथ विक्रेता अपना पहचान-पत्र टोपी हमेशा लगाये रखेंगे। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष जीवन लाल अग्रहरी, लिपिक प्रवेश सिंह, मुस्ताक अहमद, मनोज चौरसिया आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments