जेसीआई शाहगंज सिटी ने लगवायीं पैडल सेनेटाइजर डिस्पेंसर मशीनें

शाहगंज, जौनपुर। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जेसीआई शाहगंज सिटी द्वारा बगैर हाथ लगाए सेनेटाइज करने वाली दो मशीनें लगवाई गईं। जेसी सप्ताह के तहत ये मशीनें कोतवाली परिसर और तहसील में एसडीएम कार्यालय के बाहर लगवाई गई हैं। अधिकारियों ने संस्था के प्रयासों की सराहना की और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। जेसी सप्ताह चेयरमैन राम अवतार अग्रहरि ने बताया कि पूरे भारत में 9 से 15 सितंबर तक जेसी सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर के दो प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना संक्रमण का खतरा रोकने के लिए संस्था द्वारा बगैर हाथ लगाए सेनेटाइज करने वाली मशीनें लगवाई गईं। अध्यक्ष सौरभ सेठ ने बताया कि कोतवाली परिसर में सैकड़ों फरियादी रोज पहुंचते हैं। इसी तरह एसडीएम कार्यालय में भी सैकड़ों वकीलों, फरियादियों एवं गणमान्य नागरिकों का आना-जाना होता है। इन सभी को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके, इसके लिए पैर से दबाने पर सेनेटाइजर निकालने वाली मशीन लगवाई गई। मशीन का उद्घाटन उपजिलाधिकारी राजेश वर्मा और कोतवाल दुर्गेश्वर मिश्र ने किया। साथ ही दोनों ने संस्था के प्रयासों को अनुकरणीय बताते हुये सभी से कोरोना संक्रमण से सावधान रहने की अपील भी किया। अन्त में प्रायोजक और कार्यक्रम संयोजक धीरज जायसवाल ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष रविकान्त जायसवाल, अभिषेक अग्रहरि, रामजी अग्रहरि, वीरेंद्र जायसवाल, विकास साहू, देवी प्रसाद चौरसिया, दीपक सिंह, आलोक गुप्ता, निर्भय जायसवाल, सर्वेश अग्रहरि, अनूप गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments