छात्र नेता गौरव सिंह की शिकायत पर BSA ने लिया एक्शन
जौनपुर । गौरव सिंह छात्र नेता टीडी कॉलेज द्वारा अपने पैतृक गांव बीरमपुर विकास खंड मुफ्तीगंज के प्राथमिक शिक्षा का हाल जानने के लिए अपने ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालयों पर आकस्मिक गए । जहां पर यह देखा गया कि लगभग सुबह 8:30 पर भी विद्यालय का ताला नहीं खुला है,जबकि प्राथमिक विद्यालय खोलने हेतु शासनादेश सुबह 8:00 बजे का है,पर वहां एक शिक्षक को छोड़कर, सभी शिक्षक नदारद दिखे तथा आसपास के सभी लोग द्वारा यह भी बताया गया कि यहां के शिक्षक तो कभी-कभी एक-दो घंटे के लिए आ जाते हैं, तो कभी-कभी तो आते ही नहीं, जिसकी सूचना तत्काल गौरव सिंह द्वारा वीडियो कॉलिंग के माध्यम से जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर को दी गई, जिस पर संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कमलेश कुमार यादव, अनीता चौहान, सतीश चंद्र यादव,मिथिलेश सिंह, कमला यादव तथा अन्य का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया । साथ ही हेड मास्टर श्री गिरजा शंकर सिंह के विरुद्ध अनुशासनिक जांच भी बैठा दी और वेतन भी रोक दिया, ऐसी कार्रवाई को देखते हुए सभी लेट-लतीफ व अक्सर नदारद रहने वाले शिक्षकों में भगदड़ सी मच गई, तथा BSA की ऐसी कार्रवाई से ग्रामवासी काफी प्रभावित दिखे, जिसकी क्षेत्र में चर्चा जोरों पर है व बीएसए महोदय की ऐसी कार्रवाई की प्रशंसा भी लोगों द्वारा की जा रही है ।
0 Comments