CM योगी का पुतला फूंकने जा रहे छात्रों से पुलिस की नोकझोंक
हसन आरिफ़ जाफ़री
वाराणसी। महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप कुमार यादव संग छात्र नेताओं ने हाथरस में हुए 19 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ प्रदेश की कानून व्यवस्था और हाथरस की बेटी के न्याय के लिए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस के द्वारा छात्रों को ऐसा करने से रोक दिया गया और धरने पर बैठे छात्रों को वहां से हटा दिया गया, जिसमें छात्रों और पुलिस प्रशासन में नोकझोंक भी हुई।
धरना प्रदर्शन कर रहे छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप यादव ने प्रदेश सराकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस प्रदेश सरकार की इस लोकतंत्र में बेटियां सुरक्षित नही हैं और कोई अपनी बात कहता है तो उसको दबाने का प्रयास किया जाता है। छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि आमजन मानस खुद को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहा है। छात्रों ने आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि जब भी सरकार की गलत नीति के खिलाफ कोई आगे आकर बोलता है तो उसे पुलिस प्रशासन द्वारा दबा दिया जाता है।
धरना प्रदर्शन में छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप कुमार यादव, अनिल यादव(पूर्व महामंत्री),राहुल सोनकर, अभिषेक यादव, अर्श अहमद, आनंद यादव, शिवम यादव, राहुल सिंह, जय यादव सहित आदि छात्र मौजूद रहे।
महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ के छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप कुमार यादव संग छात्र नेताओं ने हाथरस में हुए 19 वर्षीय लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के खिलाफ प्रदेश की कानून व्यवस्था और हाथरस की बेटी के न्याय के लिए धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान छात्रों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंकने का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस के द्वारा छात्रों को ऐसा करने से रोक दिया गया और धरने पर बैठे छात्रों को वहां से हटा दिया गया, जिसमें छात्रों और पुलिस प्रशासन में नोकझोंक भी हुई।
0 Comments