कम हो रहा गंगा का जलस्तर, DM ने नाव चलाने की दी अनुमति

कम हो रहा गंगा का जलस्तर, DM ने नाव चलाने की दी अनुमति
हसन आरिफ़ जाफ़री
वाराणसी। गंगा का जलस्तर इस समय तेज़ी से घट रहा है। ऐसे में 15 सितम्बर के बाद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने गंगा की स्थिति देखते हुए शुक्रवार से गंगा में कोरोना गाइडलाइन और सुरक्षा के उपायों के साथ नौका संचालन की अनुमति दे दी है। इस आदेश के बाद नाविकों में ख़ुशी की लहर है। 
मार्च के महीने से बंद नौका संचालन को जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर 23 जून से खोला गया था। इसके बाद आर्थिकमंदी की मार झेल रहे नाविकों में ख़ुशी की लहर दौड़ उठी थी पर गंगा के बारिश के मौसम में बढ़ाव को देखते हुए एक महीना पहले गंगा में सभी प्रकार की नावों का संचालन पूर्ण रूप से एक बार फिर प्रतिबंधित कर दिया गया था। 
पिछले 4 दिनों से गंगा का जलस्तर लगातार घटवा की तरफ है। ऐसे में जिलाधिकारी ने गंगा में सभी प्रकार की नौका का संचालन एक बार फिर करने की अनुमति दे दी है। जिलाधिकारी ने नौका संचालन के लिए कोरोना एसओपी के साथ ही साथ सुरक्षा मानकों का उपयोग करने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments