UP में ब्लैक सन्डे, पांच जिलों में सड़क हादसे में 16 की मौत से मचा कोहराम


UP में ब्लैक सन्डे, पांच जिलों में सड़क हादसे में 16 की मौत से मचा कोहराम

लखनऊ । कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में प्रदेश में रविवार बेहद भयावह रहा। आज यानी पांच जिलों में दुर्घटनाओं में 16 लोगों की मौत हो गई है जबकि 18 लोग घायल हैं। इनमें से चार बेहद गंभीर हैं।

रामनगरी अयोध्या के साथ ही सहारनपुर में सड़क दुर्घटनाओं में चार-चार लोगों की मौत हुई। प्रयागराज में सड़क दुर्घटना में तीन व प्रतापगढ़ में दो लोगों ने दम तोड़ा। कौशाम्बी जिले में गंगा नदी में डूबने से तीन लड़कियों की मौत हो गई।

अयोध्या में चार लोगों की मौत, नौ घायल

अयोध्या में रौनाही थाना क्षेत्र में आज फैजाबाद की तरफ सोहावल चौराहे के पास ट्रक और ऑटो में टक्कर हो जाने के कारण तीन लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। एक ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा। नौ घायलों में दो बेहद गंभीर को लखनऊ रेफर किया गया है। सात लोगों का इलाज जिला चिकित्सालय फैजाबाद में हो रहा है। मृतकों में हीरालाल पुत्र उदयराज उम्र 60 वर्ष निवासी भदरसा थाना पुराकलंदर, शिव कुमार पुत्र राम जगत उम्र 32 वर्ष निवासी पुरानी बरदहिया भदरसा बाहर पिपरा ताल थाना पुरा कलंदर, सोनू पुत्र टिल्लू उम्र 35 वर्ष निवासी भदरसा थाना पुरा कलंदर तथा अज्ञात पुरूष हैं।


इस दुर्घटना के घायलों में दीपक पुत्र हीरालाल उम्र 24 वर्ष निवासी भदरसा थाना पुराकलंदर, भगेलु पुत्र छोटई उम्र 60 वर्ष निवासी उपरोक्त (लखनऊ रेफर), लक्ष्मण पुत्र रामजियावन उम्र 22 वर्ष निवासी भदरसा थाना पुराकलंदर, रामपाल पुत्र विश्वनाथ उम्र 40 वर्ष, भदरसा थाना पुराकलंदर, धर्मपाल पुत्र शंभू लाल उम्र 30 वर्ष भदरसा थाना पुराकलंदर, राजकुमार पुत्र बिहारीलाल उम्र 35 वर्ष निवासी नेपुरा भदरसा पूराकलंदर (लखनऊ रेफर), रामू पुत्र छेदीलाल उम्र 50 वर्ष निवासी भदरसा थाना पुराकलंदर, किचन्नू पुत्र लालता उम्र 27 वर्ष निवासी भदरसा थाना पुराकलंदर तथा संत कुमार निषाद पुत्र चेतू निषाद उम्र 56 वर्ष निवासी निवासी भदरसा थाना पुराकलंदर हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में एक सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। इसके साथ सभी घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।

कौशाम्बी में गंगा नदी में डूबने से तीन किशोरियों की मौत

कौशाम्बी के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में कुरई गंगा घाट पर रविवार गंगा नदी में स्नान के दौरान तीन किशोरियों की डूबने से मौत हो गई। वहां पर नाविकों ने एक बालक समेत दो किशोरियों को बचा लिया। कुरई गांव की आशा (13) पुत्री देशराज ,मीनू (15) पुत्री मानसिंह व सीता (12) पुत्री मायाराम की अस्तपाल ले जाते वक्त मौत हो गई। सभी पुरूषोत्तम मास पर स्नान के लिए यहां आईं थीं।

प्रतापगढ़ में ट्रक की टक्कर से दो होमगार्डो की मौत

प्रतापगढ़ के कोहंड़ौर थाना क्षेत्र में गौरा नहर के पास मदाफरपुर रोड पर ट्रक ने बाइक सवार दो होमगार्ड को टक्कर मार दी। बाइक चला रहे कोहंड़ौर थाना क्षेत्र के लौली पोख्ता गांव निवासी होमगार्ड दुर्गेश प्रसाद ओझा (33)और इसी थाना क्षेत्र में कटारी गांव निवासी देव प्रसाद (45) की मौके पर ही मौत हो गई। यह दोनों थाने से अपनी ड्यूटी पर मदाफरपुर बाजार जा रहे थे। दुर्घटना के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है। बाइक चलाने के दौरान दुर्गेश ने हेलमेट भी लगा रखा था।

प्रयागराज में हादसे में तीन की मौत

प्रयागराज के लालगोपालगंज थाना अंतर्गत इब्राहिमपुर गांव निवासी मुकेश सरोज व अंकित विश्वकर्मा साइकिल से श्रृंगवेरपुरधाम में गंगा स्नान करने जा रहे थे। लखनऊ राजमार्ग स्थित कठौआ पुल के पास ट्रक की चपेट में आने से मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अंकित विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। अस्पताल में ले जाए जाने पर चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया। हादसे में दो युवकों की मौत पर आक्रोशित ग्रामीणों ने कठौआ पुल और इब्राहिमपुर लखनऊ राजमार्ग का चक्काजाम कर दिया।

सहारनपुर में सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

सहारनपुर के तीतरों-गंगोह मार्ग पर गांव झाडवन के निकट देर रात रात ट्रक और टाटा मैजिक गाड़ी की भिड़ंत में चार लोगों की मौत हो गई। इस दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। मृतकों में पीपलहेड़ा मुजफ्फरनगर निवासी विपिन, नीटू, सोनू व सोमपाल हैं। सभी मैजिक में सवार थे। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Post a Comment

0 Comments