दिव्यम ने नीट में 1632वीं रैंक हासिल कर परिवार का नाम किया रोशन

जौनपुर। एक मुहावरा है ‘प्रतिभाएं अपने विकास का रास्ता खुद ढूढ़ लेती हैं।’ जी हां, कुछ इसी तर्ज पर यह कारनामा जनपद के सदर तहसील क्षेत्र स्थित ग्राम सुल्तानपुर पोस्ट जफराबाद निवासी होनहार छात्र दिव्यम सिंह ने करके दिखा दिया। दिव्यम आल इण्डिया नीट की परीक्षा में 1632वीं रैंक हासिल करके एमबीबीएस के लिये चयनित हुआ है। बता दें कि दिव्यम के पिता शेषनाथ सिंह दीवानी न्यायालय में अधिवक्ता हैं एवं बड़े पिता गोरखनाथ सिंह वाराणसी में वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक हैं। मझले पिता जनपद के वरिष्ठ पत्रकार शम्भूनाथ सिंह हैं और बड़े भाई दीपक सिंह इलेक्ट्रानिक चैनल के पत्रकार हैं। साथ ही छोटा भाई सौरभ सिंह बीफार्मा करके सिक्किम के एक मेडिकल कम्पनी में असिस्टेंट मेडिकल आफिसर के पद पर तैनात है। बता दें कि उक्त परिवार के सभी लोग बच्चों को उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के लिये प्रेरित करते रहते हैं जिसका परिणाम रहा कि दिव्यम अब डाक्टर बनने की ओर अग्रसर हो गया है। दिव्यम द्वारा नीट की परीक्षा पास करने पर शुभचिन्तकों ने जहां उसको बधाई ज्ञापित किया, वहीं दिव्यम प्रेरकों को भी बधाई दिया।

Post a Comment

0 Comments