समाजवादी कुटिया में मनाया गया सपा का 28वां स्थापना दिवस

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के सरायमोहिउद्दीनपुर गांव में स्थित समाजवादी कुटिया पर रविवार को समाजवादी पार्टी का 28वां स्थापना दिवस मनाया गया। कुटिया के संचालक ऋषि यादव की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के साथ पौधरोपण किया गया। साथ ही पार्टी के विचारों, आदर्शों व उद्देश्यों को आगे बढ़ाने हेतु नाटक का मंचन भी किया गया। वहीं समाजवादी कुटिया त्रैमासिक की परीक्षा में उत्तीर्ण बच्चों को स्मृति चिन्ह व कापी, किताब, कलम देकर पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर श्री यादव ने बताया कि 4 अक्टूबर 1992 को मुलायम सिंह यादव द्वारा सपा की नींव रखी गयी थी। पार्टी का उद्देश्य है कि एक भी व्यक्ति असहाय व पीड़ित, भूखा न रहें। सबका कल्याण व सम्मान हो। इसी कड़ी में गांव के बुजुर्ग व दिव्यांग परिवार को खाद्य सामग्री भेंट करके सहायता किया गया। श्री यादव ने कहा कि महिलाओं, बेटियों, दलितों, अल्पसंख्यकों एवं पिछड़ों के हितों की रक्षा, धर्मनिरपेक्ष व लोकतांत्रिक मूल्यों की स्थापना के उद्देश्य से किसान पुत्र मुलायम सिंह यादव ने राष्ट्रपिता गांधी और डा. लोहिया के आदर्शों से प्रेरणा लेकर समतामूलक समाज की संकल्पना के साथ समाजवादी पार्टी की स्थापना किया। समाजवाद के वर्तमान वाहक एवं पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के नेतृत्व में ‘समाजवादी सबके साथी’ के संकल्प के साथ पार्टी के स्थापना दिवस पर हम इस दमनकारी, जनविरोधी, जात-पात व धर्म के आधार पर समाज को बांटने वाली, गुंडों की सरकार को उखाड़ फेंकने की शपथ लेते हैं। इस अवसर पर तमाम लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments