ट्रक के धक्के से गिरा शीशम, 6 घण्टे ‘वन वे’ रहा हाइवे

मछलीशहर, जौनपुर। तेज रफ्तार ट्रक के धक्के से सड़क किनारे स्थित शीशम का पेड़ टूटकर सड़क पर आ गिरा जिससे हाइवे पर लगभग छः घण्टे तक वन वे रहा। सुबह ग्रामीणों ने पेड़ की डाल काटकर हटाया तो आवागमन सुचारू रूप से जारी हुआ। जानकारी के अनुसार आजमगढ़ से एक ट्रक गिट्टी उतारकर इलाहाबाद जा रही थी। ट्रक चालक के अनुसार गुरुवार की भोर में लगभग 3 बजे रायबरेली-जौनपुर हाइवे पर स्थित कोरमलपुर गांव के समीप जब वह गाड़ी लेकर पहुंचा कि तभी सामने से आ रही ट्रक उसकी गाड़ी से टकराने की स्थिति में हो गई। उससे बचने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर हाइवे के नीचे जाकर शीशम के पेड़ से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार हुई कि पेड़ टूटकर गाड़ी के ऊपर से सड़क पर जा गिरा। पेड़ के गिरने के बाद सड़क पर एक तरफ का आवागमन बाधित हो गया। सुबह ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए तो गिरे हुए पेड़ की डाल को काटकर हटाया तब आवागमन सुचारू रूप से कायम हो सका। सूचना पाकर हाइवे का गश्ती दल भी पहुंचा। घटना में चालक सतीश व खलासी अभिषेक बाल-बाल बच गये।

Post a Comment

0 Comments